Maharajganj

डीएम व एसपी ने परतावल क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण,पुलिस अधिकारियों को दिये अराजक व संदिग्ध तत्त्वों पर कड़ाई के निर्देश


 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा परतावल क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  ने प्राथमिक विद्यालय बड़हरा गंजन, प्राथमिक विद्यालय लखिमा क्षेत्र व धनहा नायक में स्थापित बूथों को देखा और बूथ पर मौजूद आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली गयी। प्राथमिक विद्यालय धनहा नायक की बाउंड्री वाल में गांव के ही शंकर पुत्र ननकू द्वारा अवरोध पैदा करने की शिकायत मिलने पर  जिलाधिकारी ने कानूनगों व लेखपाल को जरूरी कार्यवाही कर विद्यालय की बाउंड्री वाल को यथाशीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि ऐसे तत्व चुनाव में कोई बाधा न पैदा करने पायें और लोग  निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने लगातार चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसटी और एफएसटी को भी चेक किया गया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील